Saturday, April 27, 2024

घर में गणपति बप्पा को ला रहे हैं तो ध्यान रखें  ये 10 बातें , शुभ और फलदायी होगी आपकी पूजा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
घर में गणपति बप्पा को ला रहे हैं तो ध्यान रखें  ये 10 बातें , शुभ और फलदायी होगी आपकी पूजा

मुंबई । Ganesh Chaturthi 2021 । देश में जन्माष्टी , कृष्ण छठी के बाद अब श्रद्धालु गणपति चतुर्दशी की तैयारियां में जोर-शोर से जुट गए हैं । बप्पा के आगमन की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं । 10 दिन तक चलने वाले इस पर्व को बड़ी धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है । इस दौरान श्रद्धालु अपने घरों में भी बप्पा को लेकर आते हैं , लेकिन जो लोग भी पहली बार बप्पा को अपने घर ला रहे हैं , उन्हें कुछ बातों पर खास ध्यान देना होगा । 

असल में गणपति स्थापना करने पर बप्पा के भोग से लेकर श्रृंगार जैसी कई चीजें अहम होती हैं, जिनका ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है । अगर आप बप्पा की इन चीजों को ध्यान में रखकर तैयारियां करेंगे तो ही बप्पा खुशी-खुशी आपके घर विराजेंगे और आपके दुख-कष्ट हर लेंगे । 

बता दें कि . गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर लोग बप्पा के वस्त्र से लेकर भोग तक की सारी चीजें उनकी पसंद की लाते हैं, ताकि गणपति (Ganpati) को प्रसन्न कर सकें । 

तो चलिए उन पांच बातों को जान लेते हैं , जिनका बप्पा को अपने बुलाने के दौरान खास ध्यान रखने की जरूरत होती है । 

1. ध्यान रहे कि गणेश चतुर्थी पर अगर आप बप्पा को लाने का विचार कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि सफेद मदार की जड़ या फिर मिट्टी से बनी गणेश मूर्ति को पूजा के लिए लाएं , इसे शुभ माना जाता है । 

2- अगर आप चाहें तो सोना-चांदी, तांबे आदि से बनी गणेश मूर्ति की भी स्थापना कर सकते हैं , लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि मूर्ति किसी मैटिरियल से बनी हुई न हो , न ही  प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनी हो। ऐसी मूर्ति को पूजा में रखना अशुभ माना जाता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप ऐसी मूर्तियों का परहेज करें । 

3- ध्यान रखें कि ऐसी मूर्ति का चयन करें , जिसमें गजानन बैठी अवस्था में हों । ऐसी प्रतिमा ज्यादा फलदायी होती है। 


4- गलत मूर्ति का चयन आपको बप्पा की कृपा पाने में देरी का कारण बन सकता है । 

5-  सबसे बेहतर होगा कि आप वाममुखी गणपति (Vaammukhi Ganpati) की मूर्ति अपने घर लाएं । 

6- कहा जाता है कि इन्हें प्रसन्न करना आसान होता है । दरअसल, गणेश जी की बाईं ओर वाली सूंड को वाममुखी गणपति कहा जाता है । 

7- खास ध्यान रखें कि विघ्नहर्ता की दाईं ओर सूंड वाली मूर्ति की पूजा के लिए विशेष नियमों का पालन करना पड़ता है । 

8- पुरानी मान्यता है कि गणपति की सफेद या सिंदूरी रंग (White or Sinduri Ganpati Colour Murti) की प्रतिमा लेना शुभ रहता है । हालांकि विकल्प न होने पर किसी भी रंग की प्रतिमा को घर ला सकते हैं । 

9 - वहीं अगर आप अपने ऑफिस में बप्पा को लाने का विचार कर रहे हैं तो खड़े हुए बप्पा ज्यादा शुभ रहेंगे । 

10 - ऐसी मान्यता है कि प्रतिष्ठान में गणपति की खड़े वाली प्रतिमा लाकर पूजन करने से व्यापार में सफलता मिलती है । 

Todays Beets: